Bhatirajput
ChouhanRajput
Rathore Rajput
Shekhawat
Sisodia Rajput
Tomars or Tanwars Rajput
फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग
श्रीराजपूत करण सेना ने जैसलमेर में चतुर सिंह के फर्जी एनकाउंटर होने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री के नाम ज्ञापन भेजते हुए निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की। ज्ञापन के अनुसार आरोपी पुलिस विभाग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या हत्या के प्रयास के तहत जल्द से जल्द चालान पेश किया गया। मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित किया जाए। उचित कार्रवाई करने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने वालों में मेवाड़ संभाग प्रभारी कुलदीप सिंह, मेवाड़ संभाग मंत्री देव प्रताप सिंह राठौड़, जीवननाथ सिंह चौहान, नारायण सिंह , विक्रम सिंह शिवराज सिंह राठौड़ आदि शामिल थे।
शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि जैसलमेंर पुलिस द्वारा 25 जून की मध्यरात्रि को फर्जी एनकाउंटर के जरिये साजिस के तहस उनकी हत्या की गई। इस जघन्य हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने तथा दोषी पुलिस अधिक्षक को निलम्बित करने की मांग को लेकर यह ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर प्रेम सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहड़ा, दिलीपसिंह बांसी, महामंत्री कुंदन सिंह मुरोली, गजपाल सिंह राठौड़, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, राजदीप सिंह नेतावल, कृष्णपाल सिंह चुण्डावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
2 को महापडाव जैसलमेर में सभी पधारे ....जैसलमेर में धारा 144 और इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है जैसलमेर बाड़मेर मे राजपूत बसों को प्रशासन द्वारा रोका जा रहा ह जिन पर राठोङ भाटी सोडा चौहान या अन्य राजपूत नाम लिखा हुआ है उन सभी को ये अभी फोन पर मेरे मित्र राम सिंह जी मोकळा ने बताया है वहा नेट सेवा बन्द करने से आप सभी को मैसेज नही कर पा रहे है छोटे और बड़े सभी वाहनों रोका जा रहा जिस पर किसी भी प्रकार का राजपूत चिन्ह लगा हुआ है और धारा 144 होने से किसी प्रकार एकत्रित नही होने दिया जा रहा है 2 जुलाई के महापड़ाव को देखते हुवे जैसलमेर व् बाड़मेर ग्रमीण इलाको भारी आक्रोश मारवाड़ राजपूत सभा के महापड़ावआह्वान से प्रशासन सतर्क हुआ
JRS mohan singh bhinyad: मारवाड़ राजपूत सभा ने जैसलमेर के लिये जोधपुर से बसों की व्यवस्था कराई, तारीक 2/7/2016,समय सूबह 7:00 बजे स्थान मारवाड़ राजपूत सभा भवन बी रोड जोधपुर
अध्यक्ष हनुमान सिंह खागंटा
संपर्क 9414133929
Justic for Chatur singh |
उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरूवार को जैसलमेर में बेगुनाह चतुर सिंह की पुलिस द्वारा हत्या करने के विरोध में जिलाधीश कार्यालय के बाहर जैसलमेर पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारे बारे कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि जैसलमेंर पुलिस द्वारा 25 जून की मध्यरात्रि को फर्जी एनकाउंटर के जरिये साजिस के तहस उनकी हत्या की गई। इस जघन्य हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने तथा दोषी पुलिस अधिक्षक को निलम्बित करने की मांग को लेकर यह ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर प्रेम सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहड़ा, दिलीपसिंह बांसी, महामंत्री कुंदन सिंह मुरोली, गजपाल सिंह राठौड़, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, राजदीप सिंह नेतावल, कृष्णपाल सिंह चुण्डावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Justic for Chatur singh |
JRS mohan singh bhinyad: मारवाड़ राजपूत सभा ने जैसलमेर के लिये जोधपुर से बसों की व्यवस्था कराई, तारीक 2/7/2016,समय सूबह 7:00 बजे स्थान मारवाड़ राजपूत सभा भवन बी रोड जोधपुर
अध्यक्ष हनुमान सिंह खागंटा
संपर्क 9414133929
0 Comments:
It is our hope that by providing a stage for cultural, social, and professional interaction, we will help bridge a perceived gap between our native land and our new homelands. We also hope that this interaction within the community will allow us to come together as a group, and subsequently, contribute positively to the world around us.