ओम बन्ना की 28वीं पुण्यतिथि कल
OM banna full story in hindi
OM Banna the Royal Rider
ओम बन्ना की 28वीं पुण्यतिथि कल
ओम बन्ना की 28वीं पुण्यतिथि कल
ओम बन्ना की 28वीं पुण्यतिथि |
नेशनल हाईवे पर स्थित ओम बन्ना के स्थान पर हर वर्ष की भांति ओम बन्ना की 28 पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर ‘एक शाम ओम बन्ना के नाम’ भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें मशहूर भजन गायक अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देंगे। पुण्यतिथि के दिन सुबह से पूजा अर्चना के साथ महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें देशभर व आस पास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। पुण्यतिथि से पूर्व ही श्रद्धालुओं का ओम बन्ना के स्थान पर बड़ी संख्या में आना शुरु हो गया है। श्रद्धालु ओम बन्ना के आगे शीश झुकाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। पुण्यतिथि को लेकर श्रद्धालुओं में उमंग का एक अलग ही माहौल बना हुआ है। पुण्यतिथि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस धार्मिक स्थल के चारों ओर साफ सफाई कर रंग रोगन किया जाकर स्थान को सजाया गया है। यहां पर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने व खाने पीने की व्यवस्थाओं में दिन रात भक्तगण जुटे हुए हैं। आयोजन को लेकर हो रही तैयारियों से रात का समय भी दिन सा दिखाई दे रहा है। पुण्यतिथि पर ओम बन्ना के पुत्र पराक्रम सिंह सहित भीम सिंह चोटिला, सोम सिंह चोटिला, मनोहरसिंह निंबली, हेमसिंह चोटिला, प्रहलाद सिंह बांडाई आदि बड़ी संख्या में भक्तगण शिरकत करेंगे।
0 Comments:
It is our hope that by providing a stage for cultural, social, and professional interaction, we will help bridge a perceived gap between our native land and our new homelands. We also hope that this interaction within the community will allow us to come together as a group, and subsequently, contribute positively to the world around us.