Headlines
Loading...
गैंगस्टर आनंद पाल सिंह की मौत के बाद यूपी में योगी सरकार की बढ़ गयी टेंशन! क्षत्रिय समाज ने छेड़ी मुहिम

गैंगस्टर आनंद पाल सिंह की मौत के बाद यूपी में योगी सरकार की बढ़ गयी टेंशन! क्षत्रिय समाज ने छेड़ी मुहिम

गैंगस्टर आनंद पाल सिंह की मौत के बाद यूपी में योगी सरकार की बढ़ गयी टेंशन! क्षत्रिय समाज ने छेड़ी मुहिम

क्षत्रिय समाज ने छेड़ी मुहिम
गैंगस्टर आनंद पाल सिंह की मौत के बाद यूपी में योगी सरकार की बढ़ गयी टेंशन! गुप्त तरीके से होगा हमला!
गैंगस्टर आनंद पाल सिंह राजस्थान में मारा गया लेकिन इसकी गूँज यूपी तक पहुंचेगी, अगर सूत्रों की माने तो मौत के बाद भी यूपी में योगी सरकार के लिए Anand Pal Singh बड़ी मुसीबत बनने जा रहा है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जयपुर ( राजस्थान ) में बंद का ऐलान किया है, जिसमें यूपी के लोगों से भी सहयोग मांगा गया है। Gangster Anandpal Singh के समर्थन में Rajasthan के जयपुर को बंद करने के समर्थन में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी गुपचुप तरीके से जुड़ गए हैं। बृज के कई हिस्सों से Anand Pal की मौत के बाद आवाजें उठना तेज हो गई हैं।

क्षत्रिय समाज ने छेड़ी मुहिम

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आनंद पाल की मौत के बाद सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ रखी है। इन लोगों ने आनंद पाल के एनकाउंटर पर सवाल उठाये और पुलिस से जवाब भी मांगा । सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर की मौत के बाद पुुलिस प्रशासन के साथ साथ शासन पर भी कई आरोप लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान का मोस्ट वांटेड आनंद पाल जुर्म की दुनिया में एक बड़ा नाम था। कई दिनों तक उसने यूपी के आगरा शहर में शरण ली थी। उस वक्त उसने क्षत्रिय समाज में अपना नेटवर्क बनाया था। अब उसकी मौत के बाद उसके परिजनों ने बृज के उसके नेटवर्क से मुहिम में साथ देने के लिए सहयोग मांगा है।

सोशल मीडिया पर फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, आगरा के हिस्सों में क्षत्रिय समाज का समर्थन आनंद पाल को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर उसे हीरो की छवि के रूप में पेश किया जा रहा है। गौरतलब है कि बृज के इन हिस्सों में क्षत्रियों से नेटवर्क जुड़ने के चलते यहां के लोग उसे सपोर्ट भी कर रहे हैं। लेकिन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि वे उसे गुपचुप तरीके से समर्थन कर रहे हैं। जैसे ही आनंद पाल की मौत की खबर आयी थी, जोरदार आवाजें उठनी शुरू हो गई थी।
बृज में है तगड़ा सपोर्ट

क्षत्रिय महासभा का इन दिनों यूपी की सरकार को पूरा समर्थन प्राप्त है। गौरतलब है कि बृज में 65 सीटों में से 57 पर भाजपा ने जीत हासिल की है। ​इनमें कई सीटें ऐसी हैं, जिन पर क्षत्रिय समाज का दबदबा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आनंद पाल की मौत के बाद इसका असर भाजपा सरकार के वोट बैंक पर पड़ सकता है। क्षत्रिय महासभा के चलते योगी सरकार को गैंगस्टर की मौत का खामियाजा कई जगहों से उठाना पड़ सकता है।

छ​त्रिय समाज एकता मुरैना नाम से फेसबुक पर एक ग्रुप Gangster Anand Pal सिंह के लिए मुहिम चला रहा है। जिसपर आनंद के एनकांउटर की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। साथ् ही उसमें गिड़ा बाड़मेर, गिड़ा तहसील मुख्यालय के लिए महत्वपूर्ण सूचना के नाम से अपील की है। इस अपील में राजपूत समाज और रावणा राजपूत समाज और सर्व समाज की से अपील है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले। सभी ने आंनदपाल सिंह के एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की। गृह मंत्री ने इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।


Anand Pal Singh के Encounter में आया नया मोड़, आगरा से उठी बड़ी मांग

Rajput Samaj Support Anandpal Singh
आगरा। Anand Pal Singh के Encounter में आया नया मोड़! आनंदपाल सिंह का एनकांउटर अभी भी ठंडा नहीं पड़ा है। उसको लेकर राजपूत अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी तरफ से Vasundhara Raje से कई मांगे की जा रही हैं जिनमें से CBI जांच प्रमुख है। जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन हो रहा है। राष्ट्रपति से भी मिलकर इस मामले को उठाने का प्रयास हो रहा है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि Anand Pal Singh का एनकांउटर सही नहीं है। सभी को जीने का अधिकार मिलना चाहिए। ​जब आनंद ने सरेंडर कर दिया था तो उसे मारने की क्या जरूरत थी। उसे जीने का अधिकार मिलना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने राजस्थान की CM Vasundhara Raje को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा है।


आगे और बढ़ेगी लड़ाई

अमर सिंह ने बताया कि अगर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीबीआई जांच की मांग नहीं स्वीकारी तो उनके खिलाफ क्षत्रियमहा सभा आंदोलन करेगी। उसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक मामले को लेकर जाएंगे। अगर कहीं भी मामले को सुना नहीं जाएंगा तो हाई कोर्ट में जाया जाएगा। आनंद के लिए लड़ाई बढ़ेगी शांत नहीं होगी।

जंतर मंतर पर आंदोलन

उधर आनंद पाल के एनकांउटर को लेकर जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वहां यह बताया​ जा रहा है कि आंदोलन के बाद राष्ट्रपति सचिवालय जाकर सीबीआई जांच कराने के लिए मांग की जाएगी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह और कार्यकारणी अध्यक्ष डॉक्टर शिवराम सिंह गौर व सविता चौहान ने आंदोलन को बल दिया है। यह बात फेसबुक पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय महासचिव कौशलेन्द्र सिंह ने लिखी है।

0 Comments:

It is our hope that by providing a stage for cultural, social, and professional interaction, we will help bridge a perceived gap between our native land and our new homelands. We also hope that this interaction within the community will allow us to come together as a group, and subsequently, contribute positively to the world around us.