Headlines
Loading...
राजपूतों ने किया राजस्थान बंद का आह्वान, अमित शाह का दौरा भी प्रस्तावित

राजपूतों ने किया राजस्थान बंद का आह्वान, अमित शाह का दौरा भी प्रस्तावित

राजपूतों ने किया राजस्थान बंद का आह्वान, अमित शाह का दौरा भी प्रस्तावित

राजस्थान में भले ही गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का अंतिम संस्कार जबरन करा दिया गया हो. लेकिन उसके एनकाउंटर का बाद शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. घबराई राजस्थान सरकार ने आनंदपाल के गांव सांवरदा में कर्फ्यू 18 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. उधर, जयपुर में राजपूत सभा भवन लड़ाई का अखाड़ा बना हुआ है.

नाराज राजपूत समाज ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 21-22 जुलाई के जयपुर दौरे के दौरान राजस्थान बंद का आह्वान किया है. इसके लिए राजपूत समाज के लोग जयपुर कूच करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि पुलिस किसी भी हाल में इसे रोकने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने शनिवार को राजपूत सभा भवन को चारों तरफ से घेर लिया. अंदर राजपूत नेता प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

जैसे ही पुलिस राजपूत सभा भवन में दाखिल हुई, वहां बवाल मच गया. करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा. आखिर में विवाद बढ़ता देखकर पुलिस पीछे हट गई. पुलिस यहां आंदोलन में शामिल राजपूत नेताओं को गिरफ्तार करने गई थी.

इससे पहले राजपूतों ने ऐलान कर दिया कि राजस्थान बंद और जयपुर कूच किया जाएगा. जब तक आनंदपाल के एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग सरकार नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. राजपूत नेताओं ने कहा कि सांवरदा में लोग भूखे-प्यासे तड़प पहे हैं, लेकिन मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

राजपूत नेताओं का आरोप है कि आनंदपाल एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों ने हिंसा भड़काई है, ताकि सरकार सीबीआई जांच की जो चिट्ठी सभा स्थल पर भेजने वाली थी, वो वहां तक नहीं पहुंचे.

राजपूतों का आरोप है कि सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक सभा शांति से चल रही थी. ऐसे में पुलिस ने ये अफवाह फैलाई कि पुलिसवालों को जिंदा जला दिया गया है. जबकि कहीं भी ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब राजपूत नेताओं के आरोपों का जवाब देने के लिए रविवार को पुलिस ने भी प्रेस कांफ्रेस बुलाई है.

इधर, 12 जुलाई को पुलिस फायरिंग में मारे गए लालचंद शर्मा का शव अभी भी मोर्चरी में पड़ा है. डर के मारे परिवार के लोग शव लेने नहीं आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक लालचंद के घरवालों को यहां आने के लिए मनाया गया है. इस बीच लालचंद शर्मा की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने आंदोलन का ऐलान किया है.

सभी से निवेदन है कि अपने सैकड़ों भाई पुलिस थाना डीडवाना 200 व जसवन्तगड 211व नागौर कोतवाली 77 जायल 6 श्रीबालाजी 21गिरफतार है जिन की निशुलक पैरवी के लिए राजपुत सभा ने एडवोकेट भैरू सिह जी शेखावत मौ नं 9413188203 व जयवीर सिह डीडवाना को डीडवाना व शेर सिह जी लाडनु मौ नं 9929132324 को लाडनु गजेंद्र सिह राठौड़ मौ न 9414414515 को नागौर व जोधपुर हाई कोट मै द्रवनदर सिह मौ न 9414414515 मै निशुलक पैरवी के लिए नियुक्त किया है सभी आस पास के इन से सम्पर्क करे ज़मानत मै सहयोग देवे। फिस देने की आवश्यकता नही है कभी निशुलक पैरवी कर रहे है प्रशासन तस्तीक सुदा ज़मानती माँग रहा है जो भी ज़मानती हो सम्पर्क उपपरोकत मौ पर करे राजपूत अधिवक्ता समाज इनके लिए तैयार हे। आप सभी जमानतीयो की व्यवस्था करे।समाज के सभी लोगो को आगे आने की आवश्यकता है आस पास के लोग जमानत देने की व्यवस्था करे कईयों की ज़मानत हो गई जिस के निशुलक पैरवी करने वाले भाईयों को धन्यवाद लेकिन पुलिस तानाशाही करते हुये अन्य झुटे प्रकरणों मै गिरफतार करे रही है
*गजराज सिंह राजावत*एडवोकेट मौ नं9414322882
*महासचिव : दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जयपुर।
जोरावर सिंह राठौड़ जिन्होंने PM Shri maan Narendra Modi को चिट्ठी लिख के न्याय की मांग की




Devi Singh Bhati clear stand for CM



Hardik Patel speak about fake encounter

0 Comments:

It is our hope that by providing a stage for cultural, social, and professional interaction, we will help bridge a perceived gap between our native land and our new homelands. We also hope that this interaction within the community will allow us to come together as a group, and subsequently, contribute positively to the world around us.