Headlines
Loading...
कांगी वामी मीडिया पद्मावत षड्यंत्र

कांगी वामी मीडिया पद्मावत षड्यंत्र

कांगी वामी मीडिया पद्मावत षड्यंत्र

हिन्दुओ को गुंडा बोलने की होड़

मैं तीन दिनों से पद्मावत विषय पर नजर जमाये था, सोचा समय आने पर विस्तार से लिखूंगा!!..
इस पूरे घटनाक्रम में जिस तरह से कांगी, वामी, मीडिया गैंग जैसे हिन्दू विरोधी तत्वों ने षड्यंत्रता पूर्वक धूर्त और घाघ चालो से हिन्दुओ को पीछे हटने पर मजबूर किया। हिन्दू एकता को तोड़ा!!.
तब इस पर विश्लेषण करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है!!..
आइये तीन दिनों के पूरे घटनाक्रम को संक्षेप में समझने का प्रयास करें!..
पिछले कुछ दिनों में पद्मावती एक ऐसा मुद्दा बन गया, जिसकी वजह से हिन्दू 2014 के बाद चार सालों में पहली बार एकजुट हुआ।
जात पात भूल सभी ने समर्थन किया!!..
बस यही से कांगी, वामी गैंग सक्रिय हुई।
हमारे लिए ये विषय सिर्फ फ़िल्म का था!!..
पर ये घाघ दिमागधारी कहीं आगे की सोच रहे थे। उनके लिए ये मात्र फ़िल्म नही बल्कि हिन्दू एकता की खतरे की घण्टी था।
2019 के चुनाव को ध्यान रखकर इस हिन्दू विरोधी गैंग ने अपना सर्वस्व झोंक दिया!!..
आइये 3 दिन में किये गए इस गैंग के एक के बाद एक वार का विश्लेषण करें।
पहला_वार-
                    फ़िल्म के बढ़ते विरोध को देखते हुए इस गैंग ने नपा तुला पहला वार किया।
फ़िल्म की रिलीज के एक दिन पहले ही मीडिया संस्थानों, पत्रिकाओं में फ़िल्म के रिव्यू आने लगे।
ध्यान रहे अब तक फिल्मों के रिव्यू फ़िल्म प्रदर्शन वाले दिन दोपहर में आते थे।
लेकिन इस फ़िल्म के रिव्यू के लिए एक दिन पहले ही होड़ मच गई।
4.5 से 5 रेटिंग तक दी गई। इतनी रेटिंग तो बाहुबली फ़िल्म की भी नही थी।
तगड़ा पैसा इन मीडिया संस्थानों को खिलाया गया।
पहला वार लगभग सफल रहा, क्योंकि फ़िल्म ने सिर्फ रिव्यू दम पर 5 करोड़ कमा लिए।
सिनेमाहॉल हाउसफुल हो गए।
लेकिन जमीन पर फ़िल्म का विरोध बढ़ता ही जा रहा था।
कई भाजपा शासित राज्यो में जब इस विरोध को मौन समर्थन मिला तो हिन्दू विरोधी गैंग फिर सक्रिय हुई,
दूसरा वार किया गया, जो पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा घातक था।
दूसरा_वार-
                    इस वार में एक बार फिर मीडिया को हथियार बनाया गया।
राजपूत, हिन्दुओ को गुंडा बोलने की होड़ लग गई।
आजतक, एबीपी, ndtv, न्यूज 24 से तो वैसे भी उम्मीद नही थी।
लेकिन आश्चर्य का ठिकाना तब नही रहा, जब रिपब्लिक, इंडिया टीवी, जी जैसे राष्ट्रवादी चैनल भी हिन्दुओ, राजपूतो को गुंडा कहने में पीछे नही रहे।
कल देर शाम तक विलेन भंसाली की बजाए कर्णी सेना, राजपूत और हिन्दू बना दिए गए।
इस गैंग के षड्यंत्र में मूर्ख हिन्दू भी आ गए।
Fb पर कमेन्ट्स की बाढ़ आ गई।
हिंसा बर्दाश्त नही!!.. फलाना!!.. ढिकाना!!..
हिन्दू सोशल मीडिया पर पूरी तरह बंट गया।
गज़ब का खेल खेला गया!!..
दूसरा वार भी सफल रहा।
लेकिन जमीन पर फ़िल्म विरोध जारी रहा।
घबराकर कुछ राज्यो के सिनेमाघरों ने फ़िल्म ही नही खरीदी।
तब इस गैंग द्वारा अंतिम और सबसे घातक वार किया गया।
तीसरा_वार-
                      इस वार की जितनी निंदा की जाए उतनी कम!!..
इतिहास का सबसे घ्रणित,कुत्सित और गिरा हुआ वार।
अपने कुटिल मक़सद के लिए सारी मर्यादा, नियम तार तार हो गए।
मानवता लहूलुहान हो गई।
आत्मा भी बेच दी गई।
कर्णी सेना और अन्य हिन्दू संघठनो को मिल रहे समर्थन के बीच सबसे घातक वार हुआ।
फिल्मी षड्यंत्र रचा गया।
कर्णी सेना में घुलमिल अराजक तत्वों द्वारा स्कूल बस पर हमला किया गया!!..
प्लान B के तहत मीडिया फिर लामबंद हुआ।
बिना जाँच पड़ताल के हिन्दुओ को गुंडा कहा जाने लगा!!..
कुछ चैनल आगे बढ़कर आतंकी कहने लगें!!..
न्यूज डीबेट में अंजना, चित्रा, रविश, अर्णव जैसे मक्कार पत्रकार, मोटी रकम ख़ाके गला फाड़ फाड़ चिल्लाने लगे!!..
न्यूज कवरेज से ऐसा लगने लगा जैसे कर्णी सेना isis हो और मोदी जी को तुरंत इस पर बम गिरा देना चाहिए!!..
कर्णी सेना प्रमुख कलावी अघोषित हिन्दू बग़दादी हो गया!!..
हिन्दू दुनिया की सबसे दुर्दान्त कौम बन गई!!..
मुझे तो यहां तक चिंता सताने लगी कि,
कही इन दलाल मीडिया की कवरेज़ देखकर,
पश्चिमी देश अपने नागरिकों को भारत यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी न कर दे!!..
अपने नागरिकों को वापिस न बुला ले!!..
ऐसा माहौल बना दिया गया जैसे फ़िलहाल भारत के हालात सीरिया, इराक, यमन, लेबनान जैसे देशो से भी ज्यादा खतरनाक हो!!..
मुँह में नोटो की हड्डी ठूँस दलाल पत्रकार पागल कुत्तो की तरह भौंकने लगे।
आत्मा बेच चुका बिकाऊ मीडिया देश भी भूल गया।
वार पूरी तरह सफल रहा।
बच्चों की बस पर हमले को कौन जस्टिफाई करता!!..
फिर राष्ट्रवादियो का चरित्र कांगी, वामी, आपि, सापि, मीडिया और बॉलीवुड की तरह इतना गिरा हुआ भी नही की,
अमरनाथ बस हमले, याक़ूब, अफजल, बुरहान का भी बचाव करें!!..
उच्च चरित्र वाले राष्ट्रवादी खुद आगे बढ़कर बस हमले की घटना का घोर विरोध करने लगे।
राष्ट्रवादी हिन्दू अब पूरी तरह से इस गैंग के चक्रव्यूह में फ़ँस चुका था!!..
करनी सेना भी चारो और से घिर गई।
हालांकि उनके द्वारा कहा गया ये हमारा काम नही।
पर ये ख़बर दिखाए कौन ??..
खबर दिखाने वाला मीडिया तो पहले ही बिक चुका था!!..
देर शाम तक आंदोलन लगभग शांत हो गया।
शाम के शो हाउसफुल और शांतिपूर्ण गए।
यही तो ये गैंग चाहती थी!!.
गज़ब का खेल!! गजब का षड्यंत्र!!..
खैर आखिर में सिर्फ इतना कि अभी भी कुछ नही बिगड़ा। विरोध जारी रखे।
डटे रहे!!..
अब पद्मावती सिर्फ एक फ़िल्म नही बल्कि हिन्दू एकता का प्रतीक बन चुकी है।
यहां हारे तो सब खत्म!!..
अभी इस हिन्दू विरोधी गैंग द्वारा इससे भी घटिया वार होंगे। तैयार रहे!!..
हर हर महादेव!!..
राकेश_गुहा की कलम से...

0 Comments:

It is our hope that by providing a stage for cultural, social, and professional interaction, we will help bridge a perceived gap between our native land and our new homelands. We also hope that this interaction within the community will allow us to come together as a group, and subsequently, contribute positively to the world around us.