Headlines
Loading...
RPSC SI Free Coching Classess for Rajput Candidates, निशुल्क कोचिंग क्लासेस राजपूत समाज के विद्यार्थी के लिए

RPSC SI Free Coching Classess for Rajput Candidates, निशुल्क कोचिंग क्लासेस राजपूत समाज के विद्यार्थी के लिए

 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सब इन्स्पेक्टर भर्ती परीक्षा में आर्थिक पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यार्थियों की ऊपरी सीमा 25 वर्ष है । इसी विज्ञप्ति में लिखा है कि भर्ती देरी से आने के कारण सभी वर्गों के अभ्यार्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान की गई है ।

Rajput hostel free coching
RPSC SI Free Coching Classess for Rajput Candidates

हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट में उम्र सीमा में छूट को लेकर दायर की गई याचिका में कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि अधिक उम्र वाले अभ्यार्थियों को भी फॉर्म भरने की अनुमति दी जाए । इसलिए आप सभी से निवेदन है कि 30 वर्ष की आयु सीमा तक वाले सभी ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर का फॉर्म भरें ।
यदि कोर्ट का फाइनल निर्णय उम्र सीमा में छूट के लिए आता है तो वही अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे जिन्होंने फॉर्म भरा होगा ।

कुछ समय पहले समाज के संजीदा लोगों ने इन लोगों को ईडब्ल्यूएस आरक्षण में उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर सरकार पर दबाव बनाने हेतु ज्ञापन देने और आन्दोलन करने का आग्रह किया था । इन लोगों को ऐसा कोई भी काम जिससे समाज को फायदा हो , करने में जान निकलती है और ऐसा हर काम करते हैं जिससे समाज को आइसोलेट होना पड़ता है । ये लोग भस्मासुर बन चुके हैं जो अपने ही हाथों अपने ही समाज को भस्म करने पर तुले हुए हैं ।
इनके पेज कौन चलाता है पता नहीं किन्तु अब इन लोगों की हरकतें देखकर लगता है कि ये संघ और भाजपा की आईटी सेल के भाड़े के टट्टूओ की भांति काम कर रहे हैं । इनके सभी कृत्यों से नुकसान समाज का होता है और फायदा भाजपा कांग्रेस का ।
जहां कहीं भी ईडब्ल्यूएस आरक्षण विसंगतियों को दूर करने की बात कही जाती है इनके मुंह में दही जम जाता है । ये लोग राजस्थान में विशेषरूप से जयपुर में केंद्रित होने के बाद भी आज तक एक ज्ञापन नहीं दे पाए सब इन्स्पेक्टर भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर । जब आप लोग समाज के मुद्दो को मुकाम तक नहीं पहुंचा सकते तो रोज रोज फेसबुक लाइव आकर थूक बिलोने से क्या फायदा है । इन दुकानों के ताला लगा दो और घर बैठ जाओ समाज अपनी स्थिति आप देख लेगा । तुम्हारे आने से पहले भी यह समाज जिंदा था और तुम्हारी दुकानें बंद होने के बाद भी जिंदा रहेगा किंतु तब तक तुम लोग इस समाज का बहुत नुकसान कर चुके होंगे ।

पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के संबंध में कुछ जानकारी :
कुल पेपर : 2
प्रथम पेपर :
इतिहास, भूगोल, संविधान, इकोनॉमिक्स, सामान्य विज्ञान, गणित एवम रीजनिंग, करेंट अफेयर्स।
कुल अंक -200
समय : 2 घण्टे
द्वितीय पेपर:
यह पेपर हिंदी व्याकरण का होता है।
कुल अंक -200
समय : 2 घण्टे
प्राथमिकता के लिए मेरे विचार में ये विकल्प सही है
अगर आपका कोई परिवार का सदस्य या परिचित SI का फॉर्म भर रहा है तो उनसे वरीयता इस प्रकार भरवाए
1:AP/CP
2:IB
3:RAC
4:MBC
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता हेतु बुलाया जाता है जिसमे 100 मीटर रेस , लंबी कूद एवम चिन अप करने होते हैं।
उपरोक्त विवरण से स्पष्ट है कि सब इंस्पेक्टर पेपर में हिंदी की विशेष महत्ता है। अतः इसकी तैयारी मजबूती से करनी चाहिए। हिंदी हेतु उपयुक्त पुस्तकें राघव प्रकाश, राजस्थान बोर्ड की नवीन हिंदी व्याकरण।
RPSC की वेब साइट पर जाकर सिलेबस एवम पिछले S. I. एग्जाम के पेपर डाऊनलोड कर प्रिंट निकलवा लेवें एवम उनका अध्ययन अवश्य करें। पिछली भर्ती में चयनित हुए अपने जानकारों से इसकी तैयारी हेतु टिप्स लेवे। करंट GK को अच्छे से तैयार करने हेतु नियमित अखबार एवम क्रोनोलॉजी, मूमल आदि पुस्तको का उपयोग करें। 4-5 मित्रो का अच्छा ग्रुप बना कर स्टडी करें। स्तरीय पुस्तको का चयन करें, अनावश्यक रूप से किताबो का संग्रह न करें। जितनी किताबे पढ़े उन्हें कण्ठस्थ कर लेवें। टेस्ट सीरीज जरूर जॉइन करें।
सब इंस्पेक्टर भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारी नियमित रूप से करते रहें। 1-1 अंक की विशेष महत्ता होती है ।
कॉन्स्टेबल एग्जाम की तैयारी करने वाले युवा भी पुराने पेपर एवम सिलेबस के माध्यम से उपयुक्त पुस्तको का चयन कर गंभीरता पूर्वक तैयारी प्रारम्भ कर देवे।
EWS वर्ग के अभ्यर्थी पहले से ही EWS प्रमाण पत्र बना लेवें ताकि बाद में अनावश्यक दौड़ भाग एवम परेशानी से बचा जा सके।
इस भर्ती की आयु सीमा को देखते हुए कहा जा सकता है कि एक युवा को जीवन मे एक बार ही इस एग्जाम में बैठने का अवसर मिलता है अतः इस सुनहरे अवसर को जाने न दें , आसमानी सितारों को अपने कंधों पर सजाएं। अपने जीवन के सुनहरे सपनो को अगर पूरा करना चाहते है तो दिन के आराम और रातों की नींद को त्यागना होगा।
शुभकामनाएं


0 Comments:

It is our hope that by providing a stage for cultural, social, and professional interaction, we will help bridge a perceived gap between our native land and our new homelands. We also hope that this interaction within the community will allow us to come together as a group, and subsequently, contribute positively to the world around us.