Headlines
Loading...
राजस्थान में राजपूतो की हत्या का सिलसिला चालू?

राजस्थान में राजपूतो की हत्या का सिलसिला चालू?

राजस्थान में राजपूतो की हत्या का सिलसिला चालू?

केन्द्र में बैठे गृह मंत्री राजनाथसिंह जी, जनरल वीके सिंह जी, राज्यवर्धन सिंह राठौर जी, अनुराग ठाकुर जी, रूद्र प्रताप रूड़ी जी समेत दर्जनो भाजपा के साँसद महोदय.. क्या राजपूतो को गाय से भी  बदतर समझ रखा है आप लोगों ने। एक आवाज नहीं निकल रही है आपके मुँह से। राजस्थान में राजपूतो की हत्या का सिलसिला चालू है और आपलोग वातानुकूलित कमरो मे बैठकर शासन कर रहे हो। हजारों लाखो करोड़ों राजपूत- राजस्थान पुलिस व मुख्यमंत्री की कायराना हरकत को कोस रहे है और आप लोगों को राजनीति नजर आ रही है। याद आता है ये वही राजनाथसिंह गृहमंत्री है जिन्होंने 1982 में  बेहमई कानपुर में ठाकुरो के नरसंहार पर घड़ियाली आंसू बहाये थे। सभी राजपूत विधवाओं को साथ लेकर तत्कालीन सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था लेकिन जब वो खुद यूपी के मुख्यमंत्री बने तो इन विधवाओं की तनिक भी सहायता नहीं की। आज समाज शेर सिंह राणा जैसे लोगो का आभारी है जिन्होंने इन विधवाओं के साथ राजपूत समाज के अपमान का बदला लिया।

चलो छोड़ो आज की बात करते है। माना आनंदपाल सिंह गैंगस्टर थे ; पर
 भोम सिंह राठौर और  चतुर सिंह क्यो मारे और किसने मारा कभी सोचा है ?

 बेबकुफ़__क्षत्रियों अपने  नेताओं के भरोसे रहोगे तो आगे भी यही देखोगे.हमारे नेता ही हमारी इन स्थितियों का कारण है..जो नेता बनते ही स्वार्थी हो जाते हैं।अपनी ऊर्जा को अपने लिए लगाओ ना कि इन नेताओं के लिये...सामने तुमसे कोई लड़ने नही आएगा, पर पीछे से हर कोई तुम्हे मारना चाहता है।
#दिमाग लगाइये और इस स्थिति को मिलकर बदलिए....नही तो ये सिलसिला ऐसा ही चलता रहेगा और राजपूत समाज के युवाओं की हत्या होती रहेगी।
"न जाने और कितने भाई ईस राजनीति के शिकार होंगें "


संघर्ष नहीं अब रण होगा, रण बहुत भीषण होगा----
4 दिन हो गये सरकार ने मांगे नहीं मानी, 127 युवाओं को जेल में बंद कर दिया, अन्याय के खिलाफ अब सामूहिक जंग होगी!आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के मामले में राजस्थान सरकार की हठधर्मिता के कारण आज सम्पूर्ण राजपूत समाज जयपुर में श्री राजपूत सभा भवन में एक बड़ा निर्णय लेगा, इस सम्बन्ध में आज सायं 4 बजे एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री राजपूत करणी सेना, श्री राजपूत सभा, प्रताप फाउंडेशन, जय राजपुताना संघ, क्षत्रिय युवक संघ, प्रताप युवा शक्ति समेत सभी संगठन एक देशव्यापी बड़े आन्दोलन का होगा, श्री राजपूत करणी सेना ने आज राजस्थान के बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, दौसा,झालावाड़, सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया लेकिन सरकार ने 4 दिन बाद भी कोई मांग नहीं मानी है तथा आनन्दपाल के शव का अंतिम संस्कार की बात कर रही है, युवाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है शान्ति पूर्ण आन्दोलन को कुचलने की साजिश हो रही है!आनन्दपाल के फर्जी एनकाउंटर के प्रमुख गवाह सालासर निवासी राजपूत समाज की 3 महिलाओं और श्रवण सिंह जी के परिवार पर पुलिस ने गंभीर धारायें लगाकर उनको प्रताड़ित किया है! तथा कमांडो सोहन सिंह पर भी पुलिस ने ही जानलेवा हमला किया है और उनको मारने की साजिश की है! राजस्थान का सम्पूर्ण राजपूत समाज रावणा राजपूत समाज की भावनाओं के अनुरूप कंधे से कंधा मिलाकर इस आन्दोलन को परिणाम तक लेकर जायेगा!! जब तक श्रवण सिंह जी के परिवार की 3 महिलाओं को 6 महीने के बच्चे समेत जेल से रिहा नहीं किया जायेगा और आनन्दपाल सिंह को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा!!
अगर ये हत्या नही है एनकाउंटर हे तो सरकार को सीबीआई जांच में डर क्यों ?


भाइयो 2 जुलाई को सभी भाई भारी से भारी संख्या में जंतर मंतर आये
आनन्द पाल जी के साथ अन्या्य के खिलाफ
अधिकार खो के बैठ रहना हि महा दुष्कर्म है न्यायार्थ हि किसी बन्धु को दंड देना व्रथ है
आप सबका भाई
ठा अवनीश सिंह जी राष्टीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्ष् त्रिय महासभा
ठा भानू प्रताप सिंह जी राष्टीय प्रमुख abkm
ठा विक्रांत सिंह जी राष्टीय संगठन मंत्री
ठा कोसलेंद्र सिंह जी राष्टीय महासचिव
ठा विक्रांत सिंह चौहान जी उपाध्यक्ष
ठा अनुराग सिंह अन्नू प्रदेश संगठन मंत्री दिल्ली प्रदेश
ठा विनय सिंह प्रचार मंत्री दिल्ली प्रदेश

जय राजपूताना

1 टिप्पणी

  1. महाराणा ,पृथ्वी,कुंवर सिंह, और बहुत से बड़े हैं नाम,
    देश और कौम की खातिर,त्याग दिए जिन्होंने प्राण,
    हाँ, उनकी जय जय कार लगाने में है हम सबकी शान,
    पर आज का ये युग अब फिर मांग रहा हमसे बलिदान,

    जवाब देंहटाएं

It is our hope that by providing a stage for cultural, social, and professional interaction, we will help bridge a perceived gap between our native land and our new homelands. We also hope that this interaction within the community will allow us to come together as a group, and subsequently, contribute positively to the world around us.