Rajput Girls Hostel
Rajput Girls Hostel Inauguration In Ajmer
Shree Rajput Hostel Jaipur
Shri Hanuwant RAJPUT Hostel
श्री राजपुत छात्रावास मिलन समारोह
मिलन समारोह Shree Rajput Hostel Meeting Ceremony
श्री राजपुत छात्रावास मिलन समारोह |
श्री राजपूत छात्रावास के सदस्यों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय ह कि छात्रावास स्नेह मिलन की तारीख तय हो गई ह छात्रावास के सभी बंधु समय निकालकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये
श्री राजपुत छात्रावास, जयपुर के सभी भाईयो का मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
यह किसी व्यक्ति, संस्था या संगठन द्वारा नहीं किया जा रहा है
यह आप हम सब छात्रवास भाईयो द्वारा किया जा रहा है।
जिसके मुख्य अतिथि राजपुत छात्रावास के पूर्व एवम वर्तमान सदस्य होंगे।
यह किसी व्यक्ति, संस्था या संगठन द्वारा नहीं किया जा रहा है
यह आप हम सब छात्रवास भाईयो द्वारा किया जा रहा है।
जिसके मुख्य अतिथि राजपुत छात्रावास के पूर्व एवम वर्तमान सदस्य होंगे।
यह सूचना छात्रावास के सभी भाइयों तक पहुंचाने का कष्ट करे
श्री राजपूत छात्रावास, जयपुर के सभी भाईयो को सादर आमंत्रित किया गया है।
छात्रावास के भाईयो की इस समारोह में उपस्थित ही हमारा हौसला है। इस समारोह में छात्रावास के प्रारम्भ से 2021 तक के सभी भाई आमंत्रित हैं।
यह समारोह आप हम सब छात्रावास के भाईयो द्वारा किया जा रहा है जिसमे आप सभी मुख्य अतिथि है।
इस समारोह में किसी प्रकार का मंच नहीं है एक जाजम है जिस पर आप हम सभी भाई एक साथ एक समान विराजेगे।
नोट: - श्री राजपूत छात्रावास, जयपुर के वर्तमान और पूर्व सदस्य के अलावा किसी भी अन्य भाई को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
0 Comments:
It is our hope that by providing a stage for cultural, social, and professional interaction, we will help bridge a perceived gap between our native land and our new homelands. We also hope that this interaction within the community will allow us to come together as a group, and subsequently, contribute positively to the world around us.