मिलन समारोह Shree Rajput Hostel Meeting Ceremony श्री राजपुत छात्रावास मिलन समारोह श्री राजपूत छात्रावास के सदस्यों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय ह कि छात्रावास स्नेह मिलन की तारीख तय हो गई ह छात्रावास के सभी बंधु समय निकालकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये श्री राजपुत छात्रावास, जयपुर के सभी भाईयो का मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह किसी व्यक्ति, संस्था या संगठन द्वारा नहीं किया जा रहा है यह आप हम सब छात्रवास भाईयो द्वारा किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि राजपुत छात्रावास के पूर्व एवम वर्तमान सदस्य होंगे। यह सूचना छात्रावास के सभी भाइयों तक पहुंचाने का कष्ट करे श्री राजपूत छात्रावास, जयपुर के सभी भाईयो को सादर आमंत्रित किया गया है। छात्रावास के भाईयो की इस समारोह में उपस्थित ही हमारा हौसला है। इस समारोह में छात्रावास के प्रारम्भ से 2021 तक के सभी भाई आमंत्रित हैं। यह समारोह आप हम सब छात्रावास के भाईयो द्वारा किया जा रहा है जिसमे आप सभी मुख्य अतिथि है। इस समारोह में किसी प्रकार का मंच नहीं है एक जाजम है जिस पर आप हम सभी भाई एक साथ एक समान विराजेगे। नोट: - श्री रा...